विकास कुमार, सहरसा. Saharsa News: सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी ओपी पुलिस को भारी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते गुरुवार को अपराध को अंजाम देने के पहले ही कुल 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और एक स्कार्पियो बरामद किया है। आज शुक्रवार की शाम सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए इस बात की जानकारी दी।
गस्ती टीम ने अपराधियों को पकड़ा
प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की, सोनवर्सा कचहरी थानां क्षेत्र अंतर्गत दिवारी मंदिर के पास संध्या गस्ती के दौरान एक स्कार्पियो काफी तेजी से आ रही थी। जिसको गस्ती टीम जिसका नेतृत्व सोनवर्सा कचहरी थानां अध्य्क्ष अंजली भारती कर रही थी उनके द्वारा रोकने का इशारा किया गया, लेकिन स्कार्पियों में सवार सभी भागने का प्रयास करने लगे। जिसको सशस्त्र बल के सहयोग से 7 अपराधी को पकड़ लिया गया। हालांकी दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहें। जब अपराधी की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 1 देशी कट्टा,1 देशी पिस्टल,1 स्कार्पियो बरामद हुआ।
सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
गिरफ्तार अपराधी में एक का नाम मोहम्मद जैद अली, मोहम्मद आजाद, अनवर अली, सुशील यादव, करण गोस्वामी, मोहम्मद अब्दुल है. एसडीपीओ ने बताया की, जब गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल की जांच की गई तो एक युवक का देशी पिस्टल के साथ फोटो मिला, जिसके बाद उक्त गिरफ्तार कर्मी के निशानदेही पर निक्कू कुमार को उसके घर से देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। सभी अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- बिहार के शेखपुरा में बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक को गोलियों से भून डाला, पत्नी ने गांव के ब्राह्मणों पर लगाया आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें