विकास कुमार, सहरसा. सहरसा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला पुलिस ने 25 हजार के इनामी वांछित एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इसको लेकर सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देशानुसार पूरे जिले में कुख्यात एवं फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान बिहरा थाना एवं जिला और सूचना इकाई की संयुक्त टीम ने सहरसा जिले के 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी चंदन कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर बिहरा थाना इलाके के रहूआ चौक से गिरफ्तार किया गया है।
लूट और रंगादारी केस में था फरार
पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी चंदन कुमार का स्थाई पता बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली वार्ड 13 निवासी है। गिरफ्तार अपराध कमी चंदन के विरुद्ध सहरसा जिले में कई कांड दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल को बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार का पुराना इतिहास रहा है। उसके खिलाफ बिहरा थाना क्षेत्र मे लूट, रंगदारी और अन्य केस मे फरार था। इस टीम में सहरसा के बिहरा थानाध्यक्ष, संतोष कुमार निराला, जिला सूचना इकाई के पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- शादीशुदा प्रेमिका से अंधेरे में मिलने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों की नजर पड़ी तो कर दी हत्या, पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें