सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट…

रामनवमी के दिन सहरसा (Saharsa ram navami) जिले के सिमरी बख्तियारपुर मे गंगा जमुनी की तहजीब देखने को मिला है। बनमा इटहरी मां कात्यानी दरबार से भव्य शोभायात्रा निकाला गया जैसे ही शोभायात्रा पहाड़पुर, रंगिनिया के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के रानीहाट पहुंचा वैसे ही सर पर टोपी लगाए नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम और उनके समर्थकों ने अपने हाथों मे पानी और शरबत लेकर राम भक्तों का भव्य स्वागत करने मे जुट गए।

पानी और शरबत पिलाने मे जुट गए…

तस्वीरों में आप देख सकते है किस तरह से मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा राम भक्तों का काफिला को रोक कर उन्हें पानी और शरबत पिलाने मे जुट गए है। बताया जा रहा है की सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि की ओर से रामनवमी पर्व के अवसर पर राम भक्तों के लिए पानी और शरबत का स्टॉल लगाया गया था ,जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने राम भक्तों को पानी शरबत पीला कर हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे का मिशाल पेश किया है।