सहरसा। शहर में ट्रैफिक जाम और सड़क सुरक्षा की समस्या को हल करने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। बंगाली बाजार स्थित समपार संख्या 31 पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के लिए रास्ता साफ करने को लेकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

तीसरे दिन चली कार्रवाई

पिछले तीन दिनों से चल रही इस अभियान में अब तक 155 दुकानों और मकानों को हटाया गया है, जो सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बने हुए थे। कार्रवाई मुख्य रूप से पुरब बाजार और डीबी रोड इलाके में की जा रही है जहां अतिक्रमण ने सड़क को काफी संकरा कर दिया था।

पूर्व सूचना के बाद ही शुरू हुई कार्रवाई

अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि DM दीपेश कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। अतिक्रमण हटाने से पहले सभी अवैध निर्माणों को नोटिस जारी कर सूचना दी गई थी। प्रशासन ने कार्रवाई से पहले लाल निशान लगाकर अतिक्रमित स्थलों को चिन्हित कर दिया था। पहले चरण में 70% अतिक्रमण हटाया जा चुका है जबकि बाकी हिस्से को 21 सितंबर तक हटाने का लक्ष्य रखा गया है।

सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क

कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से काट दी जाती है। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है ताकि वाहनों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

ROB निर्माण से मिलेगी बड़ी राहत

बंगाली बाजार और आसपास के इलाके में ROB निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को ट्रैफिक जाम और रेल फाटक पर घंटों के इंतजार से छुटकारा मिलने की उम्मीद है। अतिक्रमण हटने के बाद सड़कें चौड़ी होंगी और यातायात सुगम होगा।