विकास कुमार/सहरसा। शहर में डीबी रोड पर तीन दिसंबर की रात हुई लूट की घटना पर पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने सदर थाना परिसर में प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।
रात एक बजे यात्री से लूटपाट
डीएसपी के अनुसार सुपौल जिले के पिपरा रामनगर निवासी कार्तिक प्रसाद निराला सहरसा रेलवे स्टेशन से शिवपुरी ढाला जा रहे थे। इसी दौरान आलोक पनीर मिष्टान के पास तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से घायल कर और देशी कट्टा दिखाकर उनका बैग व मोबाइल फोन लूट लिया। घटना के बाद सदर थाना कांड संख्या 1342/2025 दर्ज की गई।
सीसीटीवी से पहचान, जिम से धर दबोचा
कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। टीम ने तकनीकी जांच के दौरान सड़क मार्ग के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें एक संदिग्ध की पहचान हुई। मानवीय सूचना के आधार पर रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड 41 निवासी श्याम मलिक को फिटनेस क्लब जिम से लूटे गए सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
हथियार और दस्तावेज बरामद
पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस सहित वादी के सभी दस्तावेज, बैग और कपड़े बरामद किए गए। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



