विकास कुमार/ सहरसा। जिले में देर रात एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना घटी, जिसमें दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण हादसा सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला गांव के समीप हुआ, जब एक पिकअप वाहन और मजदूरों से भरी ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गई।

रेलवे स्टेशन जा रहे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी मजदूर खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील गांव के निवासी थे और ऑटो से सहरसा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मजदूरों का दल बेलदौर से बाहर मजदूरी के लिए रवाना हुआ था, जहां से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। इसी दौरान रात के अंधेरे में चकला गांव के पास तेज गति से आ रही पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विजय राम (उम्र 25 वर्ष) और जवाहर राम (उम्र 45 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, छह अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सौरबाजार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर भी किया जा सकता है।

इलाका मातम में डूब गया

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मृतकों और घायलों के परिजन मौके पर पहुंचे तो माहौल गमगीन हो गया। चीख-पुकार और रोने की आवाजों से इलाका मातम में डूब गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही जिम्मेदार थी – तेज रफ्तार, वाहन चालक की गलती या सड़क पर कोई और कारण।