सहरसा। धर्म और आस्था के नाम पर एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला बिहार के सहरसा जिले से सामने आया है। महिला थाना पुलिस ने एक गांव निवासी एक तांत्रिक गोविंद झा को गिरफ्तार किया है जिस पर पूजा साधना और शुद्धिकरण के नाम पर एक युवती का करीब डेढ़ साल तक यौन शोषण करने का आरोप है।
पूजा और शुद्धिकरण बना शोषण का बहाना
पीड़िता के अनुसार मार्च 2024 में जब वह घर में अकेली थी तभी गोविंद झा ने शुद्धिकरण का बहाना बनाकर उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया। यही नहीं उसने इस दौरान पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया।
वीडियो से करता था ब्लैकमेल
इस वीडियो के आधार पर तांत्रिक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इस डर से युवती चुप रही और वह लगातार उसका यौन शोषण करता रहा।
आत्महत्या की कोशिश से हुआ खुलासा
घटनाओं से मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने हाल ही में आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि समय रहते परिजनों ने उसे बचा लिया और बातचीत के दौरान जब पूरी सच्चाई सामने आई तो परिजन उसे लेकर महिला थाना पहुंचे। वहां पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।
रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी, मोबाइल जब्त
पुलिस ने आरोपी गोविंद झा को सहरसा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है जिसे जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया गया है। सहरसा साइबर सेल की टीम मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने इसी तरह की हरकतें अन्य युवतियों के साथ भी की होंगी। अगर मोबाइल में और वीडियो या चैट्स मिलते हैं तो पीड़िताओं की संख्या बढ़ सकती है।
कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उस पर दुष्कर्म आईटी एक्ट ब्लैकमेलिंग और महिला उत्पीड़न जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें