विकास कुमार/सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के दुर्गा स्थान रोड स्थित अग्रवाल हैंडलूम कपड़े की दुकान में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक विधि विरुद्ध बालक भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई नकदी और महंगा मोबाइल बरामद किया है।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, 14 दिसंबर 2025 की रात अग्रवाल हैंडलूम दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकान से बड़ी मात्रा में नकदी और एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल चोरी कर लिया गया था। घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था।
एसआईटी गठन और जांच
मामले की गंभीरता को देखते हुए सहरसा के पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल सीडीआर और मानवीय सूचनाओं के आधार पर आरोपियों की पहचान की।
छापेमारी में गिरफ्तारी
पुलिस ने बीती रात छापेमारी कर दो आरोपियों-झपड़ा टोला निवासी बाबुल कुमार और कृष्णा नगर निवासी मिथलेश कुमार उर्फ सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। तीसरा आरोपी एक विधि विरुद्ध बालक है, जिसे निरुद्ध किया गया है।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई करीब 1 लाख 95 हजार रुपये नकद और एक आईफोन 16 प्रो मैक्स मोबाइल बरामद किया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


