विकास कुमार/ सहरसा। जिले के चिरैया थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे एक 32 वर्षीय महिला ब्यूटी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह चिरैया गांव वार्ड 11 निवासी रविंद्र शर्मा की पत्नी थीं। महिला अपने पीछे चार मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ इस दुनिया से हमेशा के लिए विदा हो गई।

चारों बच्चे रो रहे

मृतका के पति रविंद्र शर्मा के अनुसार, वह खेत से घास काटने के बाद जब घर लौटे, तो देखा कि चारों बच्चे रो रहे हैं और पत्नी ब्यूटी कुमारी फांसी के फंदे से झूल रही है। उन्होंने तुरंत शोर मचाया, जिसके बाद आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे।

दुखद घटना सामने आई

पड़ोसियों का कहना है कि दोपहर में जब बच्चे स्कूल से लौटे थे, तो उनका मां से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके थोड़ी देर बाद ही घर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। जब पति घर पहुंचे, तब जाकर यह दुखद घटना सामने आई।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सहरसा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

गांव में छाया मातम

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। महिला की असमय मौत ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। लोग इस घटना को घरेलू तनाव और भावनात्मक दबाव का नतीजा मान रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है।

.