विकास कुमार/सहरसा। नगर निगम के वार्ड नंबर 39 में जल जमाव की समस्या से परेशान मोहल्लेवासियों ने सोमवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा पानी में धान की रोपाई कर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई। उनका कहना है कि हर साल बरसात में इलाके की गलियां और सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, लेकिन नगर निगम की ओर से स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
समस्या से छुटकारा मिल सके
वार्ड निवासी मोती ने बताया कि इस बार बड़ी उम्मीदों के साथ नए वार्ड कमिश्नर को जीताकर नगर निगम भेजा गया था, ताकि वर्षों पुरानी जल जमाव की समस्या से छुटकारा मिल सके। लेकिन अब तक हालात जस के तस हैं। उन्होंने कहा कि पिछले सात दिनों से इलाके में पंप सेट लगाया गया है, परंतु पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
आंदोलन और तेज किया जाएगा
मोहल्लेवासियों का कहना है कि जल निकासी में लापरवाही के लिए वार्ड कमिश्नर, नगर निगम के मेयर और नगर आयुक्त सभी जिम्मेदार हैं। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि समस्या की गंभीरता के बावजूद निगम प्रशासन सिर्फ आश्वासन दे रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
व्यवस्था पूरी तरह विफल
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि धान की रोपाई का यह कदम अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया गया है, ताकि उनकी परेशानी को नज़रअंदाज न किया जा सके। उनका मानना है कि जब सड़क पर धान की खेती संभव हो रही है, तो यह खुद इस बात का सबूत है कि इलाके में पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह विफल है।
पंप सेट भी उपलब्ध कराए
इस मामले में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार झा ने कहा कि जल निकासी की जिम्मेदारी वार्ड पार्षद को दी गई है और इसके लिए पंप सेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि समस्या के समाधान के लिए काम जारी है और जल्द ही जल जमाव को हटाने की कोशिश पूरी होगी।
प्रतिक्रिया केवल कागजों पर
मगर स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम की यह प्रतिक्रिया केवल कागजों पर है और जमीनी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई अब तक देखने को नहीं मिली है। लगातार हो रही बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और कामकाजी लोगों को आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें