विकास कुमार/सहरसा। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़खानी और लूटपाट की शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता ने सदर थाना में आवेदन देकर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है जबकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
इलाज के लिए जा रही थी महिला
घटना सहरसा नगर परिषद क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर 22 की बताई जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह सोमवार की सुबह इलाज कराने के लिए ई-रिक्शा से डॉक्टर कल्याणी सिंह के क्लिनिक जा रही थी। इसी दौरान जैसे ही रिक्शा सदर एसडीओ आवास के पास पानी टंकी के नजदीक पहुंचा वहां पहले से घात लगाए चार अज्ञात युवकों ने रास्ता रोक लिया।
मोबाइल, पर्स और दुपट्टा छीनकर किया फेंक
पीड़िता के मुताबिक युवकों ने अचानक रिक्शा रुकवाया और उसके हाथ से मोबाइल फोन, पर्स और दुपट्टा छीन लिया। इन सामानों को फेंकते हुए आरोपियों ने महिला को जबरदस्ती बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाने की कोशिश की।
विरोध पर दी जान से मारने की धमकी
महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गाली-गलौज करने लगे। इस बीच महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां जुटने लगे जिसके बाद चारों युवक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया और महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि पीड़िता के बयान के आधार पर चार अज्ञात युवकों के खिलाफ IPC की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर सहरसा में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। दिनदहाड़े ऐसी वारदात से आम लोग खासे डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़ाई जानी चाहिए ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें।
क्या कहती है पुलिस?
सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। चार अज्ञात युवकों की पहचान के लिए तकनीकी सहायता ली जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें