मुंबई। ड्रग मामले में आर्थर जेल में कैद बेटे आर्यन खान से मुलाकात करने गुरुवार को शाहरूख खान पहुंचे. बादशाह ने अपने बेटे के साथ महज 15-20 मिनट ही गुजार पाए. मुलाकात के दौरान शाहरूख की मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थी.

बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में मुंबई के सेशंस कोर्ट ने बुधवार को जमानत खारिज कर चुकी है. ऐसे में आर्यन खान को अब 26 अक्टूबर तक आर्थर रोड स्थित जेल में ही समय गुजारना होगा. वकील ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए अपील दायर की है. लगभग 20 दिन से ज्यादा आर्यन खान को जेल में बंद हैं.

आर्यन खान ने हाल ही में अपने माता-पिता के साथ वीडियो कॉल पर बात की थी. इसके पहले आर्यन के घर से 4500 रुपये का मनीऑर्डर भी कैंटीन खर्च के लिए आया है. इन सबके बीच एनसीबी को आर्यन खान के वाट्सएप चैट में एक नई एक्ट्रेस का नाम भी मिला है.