विकास कुमार/सहरसा। पुलिस ने प्रिवेंटिव पुलिसिंग अभियान के तहत कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, 25 हजार रुपये के इनामी अभिषेक को सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड नंबर-07 स्थित बगीचे से दबोचा गया।
वांछित अपराधी पर दर्ज मामले
अभिषेक कई गंभीर मामलों में वांछित था, जिनमें आर्म्स एक्ट, मद्यनिषेध, चोरी, मारपीट और जानलेवा हमला शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ सदर और बिहरा थानों में कुल छह मामले दर्ज हैं। हाल ही में आर्म्स एक्ट के नए मामले भी दर्ज किए गए थे, जिनमें वह फरार चल रहा था।
अवैध संपत्ति की जब्ती की तैयारी
एसपी हिमांशु ने बताया कि अभिषेक ने आपराधिक गतिविधियों और नशीले पदार्थों की तस्करी से बड़ी संपत्ति अर्जित की है। पुलिस ने अब उसके खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव भेजा है।
गिरफ्तारी में शामिल टीम
इस कार्रवाई में सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, जिला सूचना इकाई के उप-निरीक्षक आलमगीर अंसारी, आकाश आनंद और सदर थाने का सशस्त्र बल शामिल था। एसपी हिमांशु ने कहा कि जिले में फरार और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान जारी रहेगा।
परिवार और पहचान
अभिषेक कुमार, जिसे संतोष शर्मा उर्फ मनोज शर्मा का पुत्र बताया गया है, का लंबा आपराधिक इतिहास है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


