रायपुर। कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश युवा प्रकोष्ठ द्वारा कर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले बाइक रैली में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है. राष्ट्रीय एवं प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ ने इस अवसर पर नई पहल करते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरण करने का निर्णय लिया है.

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष संदीप साहू ने बताया कि इस बार शक्ति प्रदर्शन की जगह भक्ति प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. ‌युवा प्रकोष्ठ की ओर से भक्त माता कर्मा का प्रसाद भोग खिचड़ी बनाकर भोग लगाने के बाद वितरित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बाद भामाशाह छात्रावास परिसर में मास्क वितरण किया जाएगा. इसके अलावा कोरोना महामारी के संबंध में जन जागरण का कार्य भी किया जाएगा. प्रदेश साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के सदस्य वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को फल वितरण, मास्क वितरण एवं सेवा कार्य किया जाएगा.

आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में संदीप साहू के अलावा सुरजीत साहू, प्यारे लाल साहू, ऋषि साहू, योगेश साहू, दिलीप साहू, वारेन साहू, भूषण साहू, आनंद साहू, जयंत अठभेया, चुन्नीलाल साहू, लीला साहू, योगेश साहू, डॉ. दिनेश साहू, मनीष साहू, प्रेम साहू, ललित साहू, प्रेम प्रकाश साहू, प्रेम शंकर साहू, डॉ पुनीत साहू, वानेस साहू, द्वारिका साहू, भीष्म साहू, युगल किशोर साहू एवं समस्त प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे.