रायपुर. एक तरफ बीजेपी की प्रदेश इकाई ने राज्यसभा में अपने अध्यक्ष धरमालाल कौशिक को भेजने का मन बना लिया है. दूसरी तरफ साहू समाज ने एक बैठक कर पार्टी को संदेश दे दिया है कि अगर इस बार साहू समाज के किसी व्यक्ति को राज्यसभा पार्टी ने नहीं भेजा तो इसका असर उसे चुनाव में देखना पड़ेगा.

साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू ने बताया कि रायपुर में आज समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें ये फैसला हुआ कि सरकार से साहू समाज को इस बार राज्यसभा भेजने की मांग की जाएगी. उनका कहना है कि सामाजिक बैठकों और सभाओं में इस मांग को लगातार उठाया गया है.

विपिन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ से आज तक किसी साहू समाज के व्यक्ति को राज्यसभा नहीं भेजा गया है जबकि सभी दूसरी हर जाति के लोगों को भेजा गया है. विपिन साहू ने बताया कि बीजेपी में कई निष्ठावान साहू समाज के लोग मौजूद हैं जो पार्टी के वफादार हैं. उनमें से किसी को इस बार मौका मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस बार भी अगर समाज के किसी व्यक्ति को राज्यसभा नहीं भेजा गया तो अगला कदम उठाया जाएगा. इसका प्रभाव आने वाले विधानसभा चुनाव में पड़ेगा. गौरतलब है कि बीजेपी में पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू के साथ मेघाराम साहू राज्यसभा सीट के दावेदार थे. लेकिन उनका नाम 25 नामों में शामिल है या नहीं बीजेपी की ओर से इस बात की जानकारी नहीं दी गई है.