रायपुर. साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष विपिन साहू सोमवार को राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस में प्रवेश करेंगे. भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ चुके विपिन गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी हैं. वहीं बीते चार सालों के दौारान कई बार राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके हैं.

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने जातिगत समीकरणों का साधने का प्रयास शुरू कर दिया है. इस कड़ी में सोमवार को विपिन साहू कांग्रेस में प्रवेश करने जा रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान हैलीपेड में विपिन साहू को कांग्रेस में प्रवेश दिलाएंगे. विपिन साहू के कांग्रेस प्रवेश से साहू वोट बैंक में कांग्रेस की पैठ बढ़ने की संभावना है.

जोगी कांग्रेस के नेताओं का प्रवेश टला

एक तरफ जहां विपिन साहू को कांग्रेस में प्रवेश देकर साहू समाज को साधने की कांग्रेस कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस में प्रवेश करने को बेताब जोगी कांग्रेस के नेताओं को लेकर कांग्रेस के स्थानीय नेताओं का विरोध सामने आ रहा है. बताया जाता है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टिकट से चुनाव लड़ने वाले सियाराम कौशिक, चंद्रभान बारमते और चैतराम साहू कांग्रेस में प्रवेश करने को उत्सुक हैं, और अब यही वजह उनके कांग्रेस में प्रवेश के लिए रोड़ा बन गई है. माना जा रहा है कि इस विषय पर फैसला राहुल गांधी करेंगे.