अभिषेक मिश्रा, धमतरी। जिले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री केदार कश्यप और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का बड़े धूमधाम से भाजपाइयों ने स्वागत किया. वहीं विधायक ईश्वर साहू भी मौजूद रहे. सभी नेता साहू समाज के आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे. वहीं नवनिर्वाचित विधायकों का साहू समाज ने भी सम्मान किया.
साहू समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने सगुन पत्रिका का विमोचन किया. साथ ही कार्यक्रम में एक जोड़ा आदर्श विवाह हुआ, उस आदर्श जोड़े को डिप्टी सीएम ने शुभकामनाएं दी. वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक कसावट लाने की पहल हो चुकी है, आगे भी इस पर काम जारी रहेगा.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने लोकसभा चुनाव में प्रदेश के पूरे 11 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट हमारे लिए कोई चुनौती नहीं हैं. लेकिन बिना चुनौती के कोई काम नहीं होता है. वहीं बस्तर में धर्मांतरण पर किरण देव ने कहा कि आने वाले समय में परिणाम देखिएगा.
अजय चंद्राकर को मंत्री मंडल में नहीं लेने के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का विशेषधिकार होता है. उन्होंने कहा कि हमें अजय चंद्राकर का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक