विकास कुमार/सहरसा: जिले मेंसाई जागरण समिति के द्वारा नया बाजार में 2 दिवसीय साई महोत्सव का आज साई शोभा यात्रा निकालकर शुरुआत किया गया. यह साई शोभा यात्रा नया बाजार से निकालकर वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक होते हुए शहर के विभिन्न चौक का भ्रमण कर नया बाजार में आकर समाप्त हुआ. साई शोभा यात्रा के दौरान काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम देखा गया.

‘कार्यक्रम में 4 चांद लगाएंगे’

इस मौके पर साई जागरण समिति के उपाध्यक्ष रमन कुमार वर्मा ने बताया कि साई जागरण समिति के द्वारा 2 दिवसीय पालकी यात्रा, भंडारा, भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन नया बाजार में किया गया है. विगत 12, 13 सालों से यह कार्यक्रम कर रहे है. बीच में कोरोना काल के कारण कार्यक्रम बीच में बंद हो गई थी, जिसे पुन: चालू किया गया है. यह कार्यक्रम 2 दिन चलेगा, जिसमें लखनऊ, धनबाद, गोरखपुर, बनारस और झारखंड से हमारे यहां कलाकार आए है, जो कार्यक्रम में 4 चांद लगाएंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कह दी ये बड़ी बात