शिर्डी. क्रिसमस, 2023 को बाय-बाय और 2024 के स्वागत के अवसर पर 10 दिनों में आठ लाख भक्तों ने साईं बाबा समाधि का दर्शन लिया. दरमियान कुछ भक्तों ने साईं बाबा की झोली में 16 करोड़ रुपए का दान किया.

यह जानकारी संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुकाराम हुलवले ने दी. उन्होंने बताया कि 08 लाख भक्तों ने किए दर्शन, आनलाइन भी मिला चंदा 23 दिसंबर 2023 से 1 जनवरी 2024 के बीच भक्तों ने साईं बाबा समाधि दर्शन के दर्शन किए. इस दरमियान दानपेटी में 7 करोड़ 80 लाख 44,265 रुपए नगद, चंदा काउंटर पर 3 करोड़ 53 लाख 88,476 रुपए, डेबिट क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन, चेक/डीडी और मनीआर्डर द्वारा 4 करोड़ 21 लाख 40,893 रुपए ऐसे कुल 15 करोड़ 55 लाख 73,634 रुपए नगद चंदा प्राप्त हुआ. साथ ही 586.370 ग्राम सोने (32 लाख 45 हजार 295 रुपए) और 13 किलो 416 ग्राम चांदी (7 लाख 67 हजार 346 रुपए) ऐसे से कुल 15 करोड़ 95 लाख 86, 275 रुपए चंदा साई संस्थान को प्राप्त हुआ.

6 लाख साई भक्तों ने किया निशुल्क भोजन

साई प्रसादालय का 6 लाख से अधिक साई भक्तों ने निशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ लिया. सवा लाख साई भक्तों ने अन्न पाकिट का लाभ लिया. साथ ही 11 लाख 10 हजार 600 लड्डू प्रसाद पाकिट की बिक्री हुई. इसके माध्यम से 1 करोड़ 41 लाख 55 हजार 500 रुपए प्राप्त हुए. 7 लाख 46 हजार 400 साईभक्तों ने निशुल्क बूंदी प्रसाद पाकिट का लाभ लिया. साईबाबा को अर्पण किए गए चंदा का उपयोग साई संस्थान के अस्पताल, बाहर के मरीजों को आर्थिक मदद, प्रसादालय के नि शुल्क प्रसाद भोजन, बूंदी प्रसाद, शैक्षणिक संस्था तथा भक्तों से संबंधित सुविधाओं पर खर्च किया जाता है.