ENG vs IND: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जून 2025 से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां एक ओर सीनियर खिलाड़ियों मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर और सरफराज खान को टीम से बाहर रखा गया है, वहीं दो युवा चेहरों को पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है। बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान करते हुए इन बदलावों की जानकारी दी।

शुभमन गिल को मिली टेस्ट टीम की कमान

इस सीरीज के लिए सबसे बड़ा फैसला शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने का रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला पूर्व क्रिकेटर और मेंटर गौतम गंभीर की सिफारिश पर हुआ, जिन्होंने युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने की बात बीसीसीआई के सामने रखी थी। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बने हैं और उनके नेतृत्व में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है।

अर्शदीप-सुदर्शन को पहली बार मिला मौका

गौरतलब है कि अर्शदीप सिंह और साई सुदर्शन ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन और मौजूदा आईपीएल सीजन में दमदार प्रदर्शन और टैलेंट से सिलेक्टर्स को प्रभावित किया, जिसका इनाम उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार शामिल कर मिला है।

साई सुदर्शन का IPL 2025 में प्रदर्शन

23 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाए हैं। उनकी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी प्रभावशाली औसत है। साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हैं और इस सीजन में उन्होंने काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सुदर्शन इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने 13 मुकाबलों में अब तक एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 638 रन बनाए हैं। उनके इस प्रदर्शन ने गुजरात को प्लेऑफ में जगह बनाने में बड़ी भूमिका निभाई।

साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर

साई सुदर्शन का फर्स्ट क्लास करियर प्रभावशाली रहा है। तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले साई सुदर्शन ने अब तक कुल 29 फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 39.93 के औसत से कुल 1957 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। उनका फर्स्ट क्लास करियर में बेस्ट स्कोर 213 रन है। साई सुदर्शन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे क्रिकेट के लिए भी डेब्यू किया है, जो टेस्ट क्रिकेट के लिए उनकी तैयारी को दर्शाता है। उनके इस शानदार फर्स्ट क्लास प्रदर्शन के कारण ही उन्हें अब भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है।

अर्शदीप सिंह का IPL 2025 में प्रदर्शन

26 साल के अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्विंग और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी हो सकता है। वहीं मौजूदा आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स को टॉप-4 में पहुंचाने में उन्होंने अहम रोल निभाया। वह पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं।

अर्शदीप सिंह का फर्स्ट क्लास करियर

अर्शदीप सिंह के फर्स्ट क्लास करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 66 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 6/40 है। अर्शदीप का फर्स्ट क्लास गेंदबाजी औसत 30.37 और इकॉनमी 3.20 है। उन्होंने 31 पारियों में 250 रन भी बनाए हैं, जिसमें बेस्ट स्कोर 36 रन है। अर्शदीप ने 2019 में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप अब टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाने को बेताब होंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H