Sai Sudharsan World record: 23 साल के साई सुदर्शन आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें इंग्लैंड दौरे पर मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वो लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते हैं.
Sai Sudharsan World record: आईपीएल 2025 में कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. सबसे ज्यादा चर्चा 23 साल के साई सुदर्शन की है. इस बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जो अच्छे-अच्छे दिग्गज बैटर भी नहीं कर पाए. आईपीएल 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने 23 गेंद पर 48 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने टी20 में 2 हजार रन पूरे किए और सचिन तेंदुलकर का एक विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
अब साई सुदर्शन टी-20 क्रिकेट के इतिहास में बिना 0 पर आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 2016 रन बना लिए और कभी जीरो पर आउट नहीं हुआ. इतना ही नहीं साई टी-20 में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बैटर बने. इस मामले में उन्होंने सचिन और ब्रैड हॉज जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
टी-20 में सबसे तेज 2000 रन
53 पारी – शॉन मार्श
54 पारी – साई सुदर्शन*
58 पारी – ब्रैड हॉज / मार्कस ट्रेस्कोथिक / मुहम्मद वसीम
59 पारी – सचिन तेंदुलकर / डी’आर्सी शॉर्ट
बिना शून्य के सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Most T20 runs without a duck)
2,016*: साई सुदर्शन (54 पारी) भारत
1,420: कडोवाकी-फ्लेमिंग (35 पारी) जापान
1,378: मार्क बाउचर (76 पारी)साउथ अफीका
1,337: तैय्यब ताहिर (46 पारी)पाकिस्तान
1,231: रजत पालीवाल (63 पारी) भारत
1,076: कैमरून ग्रीन (49 पारी) ऑस्ट्रेलिया
1,015: रोहन कुन्नूमल (33 पारी) भारत
साई सुदर्शन ने IPL 2025 में किया धमाल
IPL 2025 में साई सुदर्शन ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 10 मैचों में 50.40 की शानदार औसत और 154.13 के स्ट्राइक रेट के साथ 504 रन बनाए हैं. सुदर्शन की इस पारी में 55 चौके और 16 छक्के शामिल हैं. उनकी कंसिस्टेंसी और आक्रामकता ने उन्हें लीग के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक बना दिया है.
टीम इंडिया में होगी साई सुदर्शन की एंट्री?
टीम इंडिया को इसी साल आईपीएल 2025 के बाद जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से पहले भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साई सुदर्शन के नाम की पैरवी की है. उनका कहना है कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए साई सुदर्शन को चुनना चाहिए. शास्त्री मानते हैं कि सुदर्शन तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं. उन्हें टीम में रखना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि, उन्हें इंग्लैंड की परिस्थितियों की जानकारी है. सुदर्शन काउंटी सीजन में सरे टीम के लिए कई बार खेल चुके हैं.
सुदर्शन का घरेलू क्रिकेट करियर?
तमिलनाडु से आने वाले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 22 मैच खेले हैं, जिसमें 48.33 की औसत से 1450 रन बनाए हैं और इनमें 4 शतक शामिल हैं. वनडे क्रिकेट में उनका औसत 45 से अधिक है. सुदर्शन ने भारत के लिए अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनकी 55* रनों की नाबाद पारी यादगार रही.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें