Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने वाले कॉमेडियन श्याम रंगीला का पर्चा खारिज हो गया है. वहीं इसके बाद उन्होंने वीडियो जारी कर उनके नामांकन खारिज होने का कारण बताया. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोकतंत्र में उन्हीं को लड़ने का अधिकार है जिन्हें आयोग चुनेगा.

श्याम रंगीला ने कहा, “बहुत दुख की बात है मैं आपको मेरे नामांकन खारिज होने के पीछे का कारण बता रहा हूं, क्योंकि बहुत सारे लोग इसके बारे में पूछ रहे हैं. कारण ये है कि हमें एक एफिडेविट के लिए बोला गया था और एक शपथ के लिए. लेकिन शपथ को लेकर उसमें टिक नहीं लगाया था.”  उन्होंने आगे कहा, “जब हम बाहर निकले तो वकील साहब ने देखा कि एफिडेविट और शपथ को लेकर स्लिप में टिक लगाया गया था. तुरंत हम गए लेकिन हम अपडेट नहीं कर पाए कि हमारा नामांकन हो गया है या नहीं. हमने सबसे पहले एफिडेविट बनवाया. हमें जो स्लिप दी गई थी उस पर टाइम लिखा गया था कि 14 मई रात को 11.59 मिनट तक अपना एफिडेविट जमा करवा सकते हैं. हम वहां दस बजे ही पहुंच गए थे. हमने संपर्क किया तो वहां डीएम नहीं थे, जिन्होंने साइन किया वही थे और उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं हो सकता, आप सुबह आइए.” 

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : वाराणसी में 41 में 32 पर्चे खारिज, अब 7 प्रत्याशी ही लड़ेंगे PM मोदी के खिलाफ चुनाव

श्याम रंगीला ने कहा, “इसके बाद हमने डीएम से मिलने का इंतजार किया जब डीएम आए तो हमने उनसे कहा कि हम टाइम से पहले डॉक्यूमेंट ले आए हैं. तो उन्होंने हमें डांट दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों से कहा कि इन्हें निकालो बाहर नहीं तो तुम्हें नौकरी से निकलवा दूंगा. उन्होंने कहा कि आप समय पर नहीं आए जब हमने इसका जवाब दिया तो कहा कि बहस मत करो.” उन्होंने कहा कि इसके बाद डीएम ने कहा कि आपने शपथ भी नहीं ली तो हमने कहा कि आपने जो कहा हमने किया आप अगर शपथ की कहते तो मैं शपथ भी ले लेता. इसके बाद हम समझ गए कि नामांकन जमा नहीं होगा और वहां से भारत माता की जय के नारे लगाकर चले आए. श्याम रंगीला ने आखिर में कहा कि मैं दुख में हूं गुस्से में भी हूं. मैं उस हालत में नहीं हूं जैसा पहले था, इसलिए मुझे कॉल न करें. आगे जो भी होगा मैं सभी को बता दूंगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक