Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi nationals) है। आरोपी के बांग्लादेशी होने के सबूत मिल गए हैं। मुंबई पुलिस (mumbai police) की क्राइम ब्रांच को उसका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) हाथ लगा है, जिससे ये पता चला है कि वो बांग्लादेश का रहने वाला है। ड्राइविंग लाइसेंस पर आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम लिखा है। पिता का नाम मोहम्मद रुहुल अमीन है। वहीं उसकी उम्र 31 साल दर्ज है। बांग्लादेश के बरिशाल शहर का रहने वाला है। इसके साथ ही आरोपी के बांग्लादेशी होने पर मुहर लग गई है।
बता दें कि 15-16 जनवरी की दरमियानी रात आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर प्राणघातक हमला कर दिया था। मुंबई पुलिस 72 घंटे बाद आरोपी को थाने से गिरफ्तार किया था। पहले भी पुलिस को उसके बांग्लादेशी होने का संदेह था, लेकिन अब ये बात कंफर्म हो चुकी है।
ड्राइविंग लाइसेंस को बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी, बांग्लादेश ने 21 नवंबर 2019 को शरीफुल इस्लाम को जारी किया था। य़ह 21 फरवरी 2020 तक वैध था। ये दोपहिया वाहन का लर्निंग लाइसेंस था। लाइसेंस नंबर 144 है. शरीफुल इस्लाम के पिता का नाम मोहम्मद रूल हमीद है। शरीफुल ने बरीसाल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में लिखित, मौखिक और प्रैक्टिकल तीनों परीक्षाएं दी थीं. इन परीक्षाओं को पास करने के बाद उसे स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था। इस लाइसेंस पर शरीफुल इस्लाम का नाम बांग्ला और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा हुआ है।
पुलिस ने बनाई एक स्पेशल टीम
अब पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. इस संदर्भ में मुंबई पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है। ये टीम जांच करेगी कि शरीफुल इस्लाम भारत, खासतौर पर महाराष्ट्र और मुंबई में कैसे और किसके जरिए से रुका और यहां काम किया। साथ ही इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि उसने अपने दस्तावेज तैयार करवाने में किन-किन लोगों की मदद ली।
पति के दोस्त का ‘डर्टी गेम’: ‘भाभी जी’ के जिस्म को 8 महीने तक नोंचता रहा, फिर एक दिन..?
हालांकि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि शरीफुल इस्लाम सात महीने पहले अवैध रूप से दावकी नदी पार करके हिंदुस्तान में दाखिल हुआ था। पहले कुछ सप्ताह वेस्ट बंगाल में रहने के बाद नौकरी की तलाश में मुंबई आ गया। उसने एक स्थानीय व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके सिमकार्ड हासिल किया था। उसका सिमकार्ड खुकुमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत है।
डोनाल्ड ट्रंप का बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एक झटके में मोहम्मद यूनुस को ‘हिला डाला’
भाषाई समस्या के कारण पूछताछ में आ रही परेशानी
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि टेप ऑथेंटिकेशन एंड स्पीकर आइडेंटिफिकेशन (टीएएसआई), बायोलॉजी, डीएनए, फुटप्रिंट्स, फिजिक्स, साइबर जैसे एफएसएल विभाग सबूतों का विश्लेषण करने में शामिल होंगे। जांचकर्ताओं को आरोपी से पूछताछ के दौरान भाषाई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि वो पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी लहजे के साथ हिंदी बोल रहा है।
इस तरह वारदात को अंजाम दिया था
इससे पहले पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया था कि वो सैफ अली खान के बांद्रा स्थित फ्लैट में जाने के लिए सतगुरु शरण इमारत की दीवार फांदा था। वो जिस वक्त वहां पहुंचा, सिक्योरिटी गार्ड सो रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सैफ अली खान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां के दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे। हमलावर बाउंड्री वॉल फांदकर प्रवेश कर गया। उन्होंने कहा, “जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्डों को गहरी नींद में पाया, तो मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। आरोपी ने शोर से बचने के लिए अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर दिया। जांच के दौरान पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। दोनों गार्ड आराम से सो रहे थे। पुलिस ने आरोपी को ले जाकर क्राइम सीन भी रीक्रिएट किया है, ताकि अपराध की प्रकृति का पता लगाया जा सके।
Ola-Uber को केंद्र सरकार का नोटिस, पूछा- ‘iPhone और Android फोन में अलग-अलग किराया कैसे?
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान के घर में एक अनजान व्यक्ति घुस गया था, जिसे सैफ के घर की महिला स्टाफ ने देखा और शोर मचाया। आवाज सुनकर सैफ अली खान आए तो उस व्यक्ति से हाथापाई हुई, जिसके बाद उसने एक्टर को चाकू मार दिया। हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए, जिसकी वजह से वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे। चाकू का एक हिस्सा एक्टर की रीढ़ के पास भी फंस गया था। मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान को भर्ती करवाया गया था, जहां उनकी सर्जरी हुई। अब एक्टर खतरे से बाहर हैं।
Manali Winter Carnival में युवक का सैकड़ों लोगों के सामने रेता गला, खून से लतपथ शरीर देख मची भगदड़
72 घंटे बाद बांग्लादेशी आरोपी आया था गिरफ्त में
सैफ अली खान पर प्राणघाटक हमला करने वाला बांग्लादेशी आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद पुलिस को तीन दिन चकमा देने के बाद ठाणे से गिरफ्तार हुआ था। मुंबई पुलिस के मुताबिक हमलावर सैफ के बेटे जहांगीर को बंधक बनाकर पैसे मांगने की योजना बना रहा था। आरोपी का मकसद 1 करोड़ लेकर हमेशा के लिए बांग्लादेश वापस लौट जाने का था। कल उसे बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक