Saif Ali Khan Attack Case: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद में विपक्ष फडणवीस सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को एक कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे महाराष्ट्र (Maharashtra) के CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कानून व्यवस्था और एक्टर पर हुए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सबसे सुरक्षित शहर है. कार्यक्रम में विपक्ष के आरोप ”मुंबई (Mumbai) में जब बॉलीवुड स्टार ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या” सवाल का जवाब देते हुए CM फडणवीस ने कहा, ‘हमारे लिए बॉलीवुड स्टार और आम आदमी समान हैं.’

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक बजट सत्र में होगा पेश! चर्चा के बाद JPC सौंपेगी लोकसभा स्पीकर को रिपोर्ट

उन्होंने कहा, जहां तक मुंबई का सवाल है, देश का सबसे सुरक्षित शहर मुंबई है. फडणवीस ने कहा ‘जहां तक विपक्ष का सवाल है, तो जो लोग पुलिस की मदद से देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर के नीचे बम रखते हैं, उनको तो यह बोलने का अधिकार नहीं है.

बेंच से उठा और तीसरे माले से लगा दी छलांग, कॉलेज में छात्र ने किया सुसाइड, मौत का LIVE वीडियो आया सामने

फडणवीस ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मुंबई में घटनाएं नहीं होती. एक भी घटना होती है तो वह गंभीर है. लेकिन इसे इस तरह से दिखाना कि मुंबई असुक्षित हो गई है, गलत है.’ उन्होंने कहा आज भी मुंबई में रात को 12 बजे महिलाएं बाहर निकलती हैं, कभी हादसा नहीं होता.’

अमेरिका के अस्पताल में भारतीय महिलाओं की भीड़: समय से पहले करा रहे सीजेरियन डिलीवरी, Donald Trump के इस फैसले ने मचाई खलबली

बांग्लादेशियों का वोट लेना चाहती है विपक्ष

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है. ”सैफ के हमलावर को बांग्लादेशी इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि बीएमसी के इलेक्शन हैं” विपक्ष आरोप लगा रहा है सवाल के जवाब में सीएम फडणवीस ने कहा ‘इस तरह की बातें कहने वाला मूर्ख है.

Bird Flu: महाराष्ट्र में कौंओ के बाद अब 4200 से चूजों की मौत से हड़कंप, संक्रमण की आशंका पर प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

उन्होंने कहा, जब हमारे सामने कई सबूत हैं कि वो बांग्लादेशी है. उसने बताया कि वो कैसे आया, उसने कहां कागज तैयार किए, उसका गांव ट्रेसआउट हो गया. मैं तो उल्टा कहता हूं कि बीएमसी के चुनाव हैं इसलिए विपक्ष को बांग्लादेशियों को यहां बसाना है. उनका वोट लेना है.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m