एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले के बाद अब खबर आ रही थी कि सैफ और उनका परिवार सद्गुरु शरण बिल्डिंग से बांद्रा स्थित फॉर्चून हाइट्स अपार्टमेंट में शिफ्ट हो सकता है. वायरल हो रहे कुछ वीडियो में भी तैमूर और जेह के खिलौने को शिफ्ट करते देखे जाने के बाद से ये खबरें उड़ने लगी हैं. वहीं, अब इस खबर को लेकर एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने फर्जी चीजें फैलाने पर ट्रोलर्स को लताड़ लगाई है.

बता दें कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फर्जी पोस्ट का फोटो शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ ही ट्रोलर्स और फेक खबरें फैलाने वालों की क्लास लगाते भी नजर आई हैं. करीना कपूर ने लिखा, ‘अभी ये सब रोक दीजिए. थोड़ा सा तो दिल रखिए. भगवान के लिए हमें अकेला छोड़ दीजिए.’ इस पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि फर्जी खबरों को लेकर करीना कपूर (Kareena Kapoor) दुखी और परेशान हो गई हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

क्या है फर्जी चर्चा

हाल में ही एक पोस्ट वायरल हुआ था, जहां कहा गया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के परिवार के साथ दूसरे घर में शिफ्ट होने वाले हैं. लेकिन इन्हीं चर्चाओं और खबरों को करीना कपूर ने फर्जी बताया है. इन दिनों अस्पताल में भर्ती अभिनेता आज डिस्चार्ज हो जाएंगे. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) को दोपहर तक डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टरों ने अभिनेता को कुछ दिनों तक काम से दूर रहने और आराम करने की सलाह दी है.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

कौन है हमलावर

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हमके बाद पुलिस ने आरोपी शहजाद के फोन से उसके माता-पिता का नंबर लेकर बांग्लादेश फोन किया, तो उन्होंने बताया कि आरोपी उनका बेटा है. शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नेशनल लेवल रेसलर भी रह चुका है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है.