मुंबई. अभिनेता सैफ अली खान अपने दो साल के बेटे तैमूर पर लगातार लोगों की नजर से बेहद परेशान हैं. उनके अनुसार पेपराजी को बच्चे का पीछा नहीं करना चाहिए. हाल ही में हवाईअड्डे पर तैमूर की तस्वीर लिए जाने पर सैफ ने पेपराजियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, “बस करो, बच्चा अंधा हो जाएगा.”

उसके कुछ दिन बाद ही पुलिस ने सैफ-करीना के घर के बाहर से पेपराजियों की भीड़ को तितर-बितर किया था. इसका अर्थ यह था कि पेपराजियों के खिलाफ सैफ ने पुलिस में शिकायत की थी. हालांकि सैफ ने इससे साफ इंकार कर दिया था. उनके अनुसार पेपराजियों की हर वक्त उपस्थिति से उनके जीवन में दखल पड़ता है.

वहीं सैफ ने फोटोग्राफर्स से रिक्वेस्ट किया, “कृपया उसका पीछा करना बंद करें, वह कोई स्टार नहीं सिर्फ एक बच्चा है.”

खबरों की मानें तो तैमूर अपनी मां करीना की आने वाली फिल्‍म ‘गुड न्‍यूज’ से डेब्‍यू कर सकते हैं. फिल्‍म में उनका 10 मिनट का कैमियो रोल होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए तैमूर 1 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं.