लखनऊ. सस्पेंड IAS अभिषेक प्रकाश के द्वारा रोके गए सोलर प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. यूपी सरकार ने सेल सोलर P6 कंपनी (SAEL Solar P6 Company) के सौर ऊर्जा संयंत्र निर्माण प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एंपावर्ड कमेटी की बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है. सेल सोलर P6 कंपनी की शिकायत पर ही IAS अभिषेक प्रकाश सस्पेंड हुए हैं.

बताया जा रहा है कि ये कंपनी 8000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी ने यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण से 200 एकड़ जमीन मांगी है. जहां पर सोलर ऊर्जा उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बनेंगे. बुंदेलखंड में में सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है. प्रोजेक्ट को सीएम योगी के सामने प्रस्तुतीकरण के बाद कैबिनेट में भेजा जाएगा. बता दें कि मूल्यांकन समिति की सहमति के बाद एंपावर्ड कमेटी को भेजने के बजाय इस प्रोजेक्ट रोक दिया गया था.

इसे भी पढ़ें : घोटालेबाज अफसरों पर बाबा का शिकंजा : राजस्व विभाग ने कार्रवाई के लिए अन्य विभागों को भेजा पत्र, IAS अभिषेक प्रकाश समेत ये नाम हैं शामिल

गौरतलब है कि इसी सोलर पावर प्लांट को लगाने के लिए IAS अभिषेक प्रकाश ने कमीशनखोरी की थी. इस प्रोजेक्टर को लगाने के लिए आईएएस ने 5 प्रतिशत कमीशन मांगा था. जिसकी वजह से वे स्सपेंड किए गए.