Saim Ayub third consecutive ducks: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम भले ही सुपर 4 में एंट्री कर गई हो, लेकिन टीम के एक स्टार बल्लेबाज ने बार-बार निराश किया है. ये खिलाड़ी तीन मैचों में एक भी रन नहीं बना सका.

Saim Ayub third consecutive ducks: इन दिनों यूएई में चल रहे एशिया कप 2025 में अगर कोई टीम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है तो वो पाकिस्तान है. पहले तो नो हैंडशेक विवाद के चलते उसकी खूब बेइज्जती हुई और अब एक बल्लेबाज टीम के लिए सिरदर्द बन गया है. ये वही खिलाड़ी है, जिससे टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन वो बार-बार धोखा दे रहा है. उसके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला. तीन मैचों में वो खाता नहीं खोल पाया. यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि बाएं हाथ के युवा ओपनर सैम अयूब हैं, जो पहले तीनों ही मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं.
पाकिस्तान के 23 साल के ओपनर सईम अयूब इस टूर्नामेंट में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ओमान के खिलाफ पहले मैच में वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. फिर भारत के खिलाफ भी उनका खाता नहीं खुला और हार्दिक पांड्या ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. तीसरे मैच में यूएई के खिलाफ भी उनका यही हाल रहा. इस बार वो पारी की दूसरी बॉल पर आउट हुए. उन्हें जुनैद सिद्दकी ने अपना शिकार बनाया. इस तरह तीनों मैचों में उनका स्कोर 0 रहा है. यह टी20 टीम में किसी भी टीम के ओपनर के लिए शर्मनाक आंकड़े हैं.
सईम अयूब के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
सईम अयूब पाकिस्तान के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जो लगातार 3 टी20 पारियों में बिना खाता खोले आउट हुए. उनसे पहले मोहम्मद हफीज (2012) और अब्दुल्ला शफीक (2020-2023) यह शर्मनाक रिकॉर्ड बना चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में (ICC फुल मेंबर देशों के लिए) ये सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब कोई ओपनर लगातार 3 मैच में शून्य पर आउट हुआ.
बाबर से ऊपर दी गई थी तबज्जो
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान टीम में शामिल नहीं हैं. बाबर आजम को हटाकर जिन युवाओं पर पाकिस्तान ने भरोसा जताया था, उनमें सईम अयूब सबसे बड़े चेहरे थे. उस वक्त ये कहा गया था कि बाबर का स्ट्राइक रेट कम है, इसलिए सैम अयूब को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन अब अयूब की लगातार नाकामी ने पाकिस्तान टीम की मुसीबतें और बढ़ा दीं हैं. हालांकि पाकिस्तान टीम सुपर 4 में एंट्री कर गई है, लेकिन अगले मैचों में अयूब का यही हाल रहा तो टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक