वाराणसी. संभल के CO अनुज चौधरी के समर्थन में संत समाज उतर आया है. अखिल भारतीय संत समिति ने CO के समर्थन में आवाज उठाई है. समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि देश के संत अनुज के पीछे चट्टान की तरह खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में मंदिरों के घंटों को रोक दिया जाता था, नमाज के वक्त मंदिरों के घंटे बंद कर दिए जाते थे. संत समाज ने यह भी कहा कि जिन लोगों को आपत्ति है, वे अपने घर में रहें.

वहीं दूसरी ओर चंदौली से सपा के सांसद वीरेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि हमारे दल में भी 90 फीसदी पहलवान हैं. उन्होंने कहा कि उसे (सीओ) इसी तरह के बयान देने के लिए भेजा गया था. दयाशंकर सिंह के धमकी वाले बयान पर वीरेंद्र ने कहा कि इस विषय पर ओपी राजभर को गंभीरता से सोचना चाहिए. साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि ओपी राजभर गठबंधन में हैं या चाकरी कर रहे हैं? अगर नैतिकता बची है तो सरकार से हट जाएं.

इसे भी पढ़ें : रमजान और होली : किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले- सीओ

जुमा साल में 52 बार आता है- सीओ

बता दें कि कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ‘जुमा साल में 52 बार आता है, होली साल में एक बार आती है. किसी को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो वो उस दिन घर से ना निकले’.