कुमार इंदर, जबलपुर। बांग्लादेश में हो रही हिंसा के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में आज जबलपुर में भी हिंदू समाज ने रैली निकल कर अपना विरोध जताया। जिसमें कामदगिरि पीठ चित्रकूट धाम के संत राजीव लोचन दास जी महाराज भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश का डेढ़ करोड़ हिंदू जाग गया तो भारत  हिंदू राष्ट्र बाद में बनेगा, उसके पहले बांग्लादेश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिहादियों के हाथों मरने से अच्छा है कि उनका नरसंहार करके मरो। 

संत ने अपने प्राणों की रक्षा करने खुद करने की कही बात

संत राजीव लोचन दास ने आगे कहा कि देश भर में जारी प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह तूफान से पहले की शान्ति है। भारत के इस हिंदू इस बात को कान खोलकर सुन लें कि अगर आप कर्महीन और कायर बनकर रहोगे और सोचोगे कि सरकार आपकी रक्षा करेगी, तो ऐसी ही क्रूरता आपके साथ होगी। बहन बेटियां आपकी है, बाल-बच्चे आपके हैं, संपत्ति आपने कमाई है। कानूनन रूप से अपने प्राणों की रक्षा करने का पहला दायित्व आपका पहले होता है। उसके बाद शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी होती है। बटेंगे तो कटेंगे और एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। 

‘जिहादियों के हाथों मरने से अच्छा जेहादियों का नरसंहार करके मरे हिंदू’

उन्होंने यह भी कहा कि आज बांग्लादेश के डेढ़ करोड़ हिंदू बिना किसी सहायता के जेहादियों की दया पर जीवित हैं। इसलिए उन्हें एक होकर इसका विरोध करना चाहिए। मृत्यु तो होनी है, लेकिन ऐसी मौत शूरवीरों को तरह हो। एक पीड़ित 10 आक्रमणकारियों को मारकर मरे।  

‘बांग्लादेश हमारा ही भूखंड’

उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि सेना भेजकर वहां की स्थिति नियंत्रित की जाए। वह हमारा ही भूखंड है। पूर्व की सरकार ने भारत का हिस्सा बांग्लादेश को आजाद कर दुश्मनों के हाथ सौंप दिया था।

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m