अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रयागराज महाकुंभ अमृत स्नान के लिए साधु संतों का आना-जान लगा हुआ है। इस बीच छत्तीसगढ़ की ओर से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे एक संत की मध्य प्रदेश में मौत हो गई। 

शहडोल में अचानक तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के उन्होंने दम तोड़ दिया। अब तक दो हजार से अधिक लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कर चुके समाजसेवी ने विधि विधान से अज्ञात संत का अंतिम संस्कार किया।

अज्ञात संत के निधन के बाद उनकी पहचान नहीं हो सकी। जिसके बाद शहडोल के समाजसेवी रंजीत बसाक और सिल्लू रजक को अज्ञात शव सौंप दिया गया था। बता दें कि समाजसेवी रंजीत बसाक अब तक 2 हजार से अधिक अज्ञात लाशों का कफन दफन कर चुके हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H