भुवनेश्वर. ओडिशा में तेजी से फैल रहे घातक स्क्रब टाइफस का असर अब कटक जिले तक पहुंच चुका है. इस बीमारी ने निआली ब्लॉक के अंतर्गत अनलो गांव स्थित महिमा आश्रम के संत प्रभाकर दास (60) की जान ले ली है. प्रभाकर दास, जो महिमा पंथ के अनुयायी थे, अक्सर जड़ी-बूटियों को इकट्ठा करने के लिए जंगलों में जाते थे. बताया जा रहा है कि इसी दौरान उन्हें एक माइट ने काट लिया था.

  बीमार पड़ने के बाद उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाबा ने अपनी मृत्यु महिमा आश्रम में होने की इच्छा जताई थी और इसलिए उन्होंने अस्पताल छोड़ दिया था. उनकी हालत बिगडने के बाद उन्होंने अनलो गांव स्थित अपने मठ में अंतिम सांस ली. प्रभाकर के पड़ोसी गुणनिधि सामल ने बताया कि बाबा हमारे पड़ोसी थे और वे नयागढ़ गए थे, जहां उन्हें एक कीड़े ने काट लिया था. दो दिन बाद उनकी मौत हो गई. हमने चिकित्सकों को इसकी सूचना दी और उन्होंने हमारे गांव से रक्त के नमूने लिए हैं.