हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खरगोन जिले के भट्टयान आश्रम के संत सियाराम बाबा के स्वास्थ्य की जानकारी ली और कुशलक्षेम जाना। सीएम ने ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है और आशा की है कि सियाराम बाबा स्वस्थ्य होकर पूर्व की तरह अपने भक्तों को आशीर्वाद देते रहेंगे।

संत सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब होने पर उनका सनावद में उपचार किया जा रहा है। उनका स्वास्थ्य खराब होने पर खरगोन जिला प्रशासन उनके उपचार के लिए तत्परता से प्रयास कर रहा था। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सियाराम बाबा के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलते ही  स्वास्थ्य विभाग की टीम को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए थे। प्रशासनिक अधिकारी एवं सीएमएचओ और स्वास्थ विभाग की टीम लगातार आश्रम और सियाराम बाबा के संपर्क में है बाबा का स्वास्थ्य अब ठीक हो रहा है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m