नेहा केशरवानी, रायपुर. देश में हिंदू राष्ट्र की मांग जोर पकड़ने लगी है. अनेक साधु संत भी हिंदू राष्ट्र की बात कह रहे है. अब आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू करने जा रहा है. इसके माध्यम से देशभर के साधु-संत छत्तीसगढ़ के चारो दिशाओं से 18 फरवरी को एक साथ पदयात्रा पर निकलेंगे और अनेक जिलो से होते हुए रायपुर में 19 मार्च को धर्मसभा के रूप में यात्रा का समापन होगा.

विश्व हिंदू परिषद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पदयात्रा में प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर की पदयात्रा साधु संत करेंगे.चार शक्तिपीठ दंतेवाड़ा दंतेश्वरी मंदिर, रतनपुर महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी मंदिर, चंद्रपुर के चंद्रहासिनी मंदिर से पदयात्रा निकलेगी. साथ ही सभी साधु-संत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के घरों तक भी जाएंगे. वहीं रायपुर में सभी संत व समाज प्रमुख एकमत होकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेंगे.

यहां से निकलेगी संतों की यात्रा

चंद्रशेखर वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद छग प्रांत ने बताया, यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं के अंदर हिंदू भाव जागरण, समरसता, समानता का भाव जगाना है. मां महामाया यात्रा रामानुजगंज से निकलेगी. मां चंद्रहासिनी यात्रा जशपुर के सोहरा आश्रम से निकलेगी. मां दंतेश्वरी यात्रा सुकमा से निकलेगी. मां बम्बलेश्वरी यात्रा मोहला से निकलेगी. इस यात्रा में मुख्य रूप से सर्वेश्वर तानसेन महाराज, आचार्य राकेश, वेद प्रकाश महाराज, स्वामी परमात्मानंद, राम रूप दास, शंकर दास ऐसे प्रमुख संत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं को अल्टीमेटम : 48 घंटे के भीतर काम पर नहीं लौटने पर सैलरी रोकने और नौकरी से निकालने का आदेश जारी

Aamir Khan के साथ काम कर चुकीं इस एक्ट्रेस का हुआ निधन, इस फिल्म निर्माता की थीं बहन …

आठ साल के घायल मासूम ने भी तोड़ा दम : कोरर में स्कूली बच्चों से भरी ऑटो-ट्रक की भिड़ंत में 8वीं मौत, मेकाहारा में चल रहा था इलाज

अब नहीं काटने होंगे RTO दफ्तर के चक्कर : परिवहन सुविधा केंद्र से करा सकेंगे सेकंड हैंड गाड़ियों का नाम ट्रांसफर, सिर्फ 100 रुपए देने होंगे अतिरिक्त चार्ज

CG NEWS : राजधानी में मिला नवजात बच्ची का शव, जांच में जुटी पुलिस