दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं. ड्रीम गर्ल के नाम से वो आज के समय में हर दिल में राज कर रही हैं. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से किया था. वहीं, अब हेमा मालिनी (Hema Malini) के जन्मदिन पर सायरा बानो (Saira Banu) ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दिया हैं.

सायरा बानो ने हेमा को दी जन्मदिन की बधाई

बता दें कि सायरा बानो (Saira Banu) ने अपने इंस्टाग्राम पर ड्रीम गर्ल यानी दिलीप कुमार, हेमा मालिनी (Hema Malini) और अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दिया है. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने सबसे प्यारे दोस्त को बधाई देते हुए मेरा दिल खुशी से भर जाता है. @dreamgirlhemamalini, आज जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. हेमा हमेशा से ही सुंदरता, शालीनता और शांत ताकत की मिसाल रही हैं.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

एक्ट्रेस सायरा बानो (Saira Banu) ने आगे लिखा- ‘वह असली ‘ड्रीम गर्ल’ हैं, न सिर्फ फिल्मों में, बल्कि हर तरह से. कई साल की हमारी दोस्ती, गर्मजोशी, सम्मान और पुराने समय की यादों से भरी रही है, जब सिनेमा, हंसी और साथ से जीवन रोशन था. हाल ही में वह हमारे घर आई थीं, जहां हमने घंटों पुरानी बातें, फिल्में और जीवन पर चर्चा की. उनकी आत्मा में आज भी वही नरमी है, जो उन्हें सबका प्यारा बनाती है.’

उन्होंने लिखा, ‘मैं पहली बार हेमा से 1966 में आरके स्टूडियो में ‘दीवाना’ फिल्म के सेट पर मिली थी, जब वह अपने निर्माता अनंतस्वामी के साथ आईं. फिर हम कृष्णा राज सागर बांध पर शूटिंग के दौरान मिले. हमारे कमरे पास-पास थे. हर शाम मेरी मां, हेमा, उनकी मां और घंटों बैठकर बातें करते, सुंदरता के राज साझा करते और हंसते रहते. मैंने उन्हें याद दिलाया कि उनकी मां बालों में लोबान लगाकर कैसे अच्छी खुशबू फैलाती थीं. वह हैरान होकर हंसी कि मुझे आज भी याद है! हमने बताया कि कैसे दिलीप साहब और मैंने उन्हें मद्रास में प्रेस से मिलवाया था. हेमा को याद था कि साहब उस दिन कितने दयालु थे, उनके शब्द आज भी उनके दिल में हैं.’

Read More – केंद्रीय पर्यावरण मंत्री Bhupender Yadav ने Rishabh Shetty से की मुलाकात, Kantara Chapter 1 के जरिए पर्यावरण जागरूकता के प्रयासों की सराहना …

हेमा की अच्छी सेहत के लिए कामना

सायरा ने आगे लिखा, ‘कुछ समय पहले मैंने उन्हें टीवी शो में धर्मेंद्र जी के साथ नाचते देखा. उनके बीच का प्यार और आसानी मेरे दिल को छू गई. इससे स्थायी साथ की सुंदरता याद आई. प्यारी हेमा, आपके दिन हमेशा उसी रोशनी और प्यार से भरें, जो आप दूसरों को देती हैं. आपको ढेर सारी खुशी, शांति और अच्छी सेहत मिले.’