Sports News. चेन्नइयन एफसी (Chennaiyin Fooball Club) ने अंतिम सीटी बजने से ठीक पहले गोल कर शुक्रवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड पर 4-3 के अंतर से रोमांचक जीत दर्ज की. मिडफील्डर सजल बाग के अंतिम सीटी बजने से कुछ सेकंड पहले गोल कर टॅर्नामेंट में अपने टीम के अपने अभियान का सकारात्मक अंत किया. चेन्नइयन एफसी (Chennaiyin FC) की जीत में स्ट्राइकर रहीम अली (छठे मिनट में), घाना के स्ट्राइकर क्वामे करिकारी (56वें), कप्तान अनिरुद्ध थापा (62वें) और स्थानापन्न मिडफील्डर सजल बाग (90+4वें मिनट में) ने गोल दागे.
इस जीत से चेन्नइयन एफसी (Chennaiyin FC) के 20 मैचों में सात जीत, 6 ड्रॉ और 7 हार से 27 अंक हो गए और उसने 8वें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया. दूसरी तरफ नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड 11वें और अंतिम स्थान पर रहा. उसने 20 मैचों में से एक में ही जीत दर्ज की. इसके अलावा उसने दो मैच ड्रॉ कराए जबकि 17 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले खेले गए एक अन्य मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने टूर्नामेंट के 10 गोल के रोमांचक मुकाबले में शीर्ष पर काबिज श्रीनिदी डेक्कन पर 6-4 से जीत दर्ज की. मोहम्मडन स्पोर्टिंग की तरफ से कीन लुईस (दूसरे और 67वें) और अबिओला दौडा (21वें और 30वें मिनट) ने 2-2 गोल किए, जबकि शेख फैयाज (48वें) और निकोला स्टोजानोविक (80वें) ने 1-1 गोल दागा. डेक्कन के लिए रिलवान हसन (तीसरे), डेविड कास्टानेडा (28वें पेनल्टी), लुइस ओगाना (79वें) और रोसेनबर्ग गेब्रियल (93वें) ने गोल किए. इस जीत से मोहम्मडन स्पोर्टिंग के 19 मैचों में 23 अंक हो गए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक