मनोज यादव, कोरबा। जिले उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम साजापानी गांव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें पड़ोसी की पत्नी पर बुरी नजर रखने का खौफनाक खामियाजा एक शख्स को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी दंपत्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।

मृतक का नाम शत्रुघ्न (उम्र 44 साल) है जो ग्राम साजापानी का रहने वाला था। शत्रुघ्न अपनी ही पत्नी की हत्या के मामले में सजा काट चुका है। आरोपी उत्तरा चौहान ने पुलिस को बताया कि शत्रुघ्न उसकी पत्नी जानकी चौहान पर बुरी नजर रखता था। इसे लेकर अकसर उनके बीच विवाद हुआ करता था।

वारदात के दिन उत्तरा और जानकी ने शत्रुघ्न चौहान को उसके ही घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल शत्रुघ्न को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों उत्तरा और जानकी चौहान को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और घटना की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही कानूनी कार्रवाई पूरी कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H