बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) ने हाल ही में एयर इंडिया में अपने खराब एक्सपीरियंस को लोगों के साथ शेयर किया है. दरअसल, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद से ही एयर इंडिया को लेकर काफी विवाद चल रहा है. हाल ही में साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट में हुई आपबीती सुनाई है. वीडियो में वो कह रहे हैं – फ्लाइट में 4 बार लाइट जा चुकी है और सभी लोग परेशान हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

एयर इंडिया की फ्लाइट में फंसे साजिद अली खान

वीडियो में साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) ने बताया कि ‘फ्लाइट में वो दुबई से मुंबई जाने के लिए बैठे हैं और कांड हो गया है. फ्लाइट में 4 बार लाइट जा चुकी है और सभी लोग परेशान हैं. इसके बावजूद उन्हें किसी से कोई जवाब नहीं मिल रहा. हर कोई इस सिच्युएशन को बेहद हलके में ले रहा है, सब हंस रहे हैं और मजे ले रहे हैं. हालांकि, ये बेहद सीरियस मामला है क्योंकि बच्चे पीछे बैठे घबरा रहे हैं, वो कांप रहे हैं और रो रहे हैं. एक पैसेंजर ने इसके खिलाफ आवाज उठाई, तो सब मजाक उड़ाने लगे और उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. इस दौरान वो बस यही दुआ करते दिखे कि वो और बाकी सभी लोग किसी तरह सुरक्षित घर पहुंच जाएं.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

अपने इस वीडियो में साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) ने एयर इंडिया को जिम्मेदार ठहराया है और उन्हें सभी चीजों को सीरियसली लेने की सलाह दी है. साजिद ने कहा, ‘हमे डराओ मत, अल्लाह ना करे कल को कुछ हो जाए, तो ये बस एक न्यूज होगी.’ लोग डरे हुए हैं. पौने 11 की फ्लाइट थी, 1 बज रहा है और ये लोग सीरियस नहीं हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘प्लीज, एयर इंडिया से दुबई से मुंबई आने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए प्रार्थनाएं करें. बच्चे रो रहे हैं और लोगों को गुस्सा आ रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करना दुखद है और इस फ्लाइट से यात्रा करना भी.’ हालांकि, अब साजिद अली खान (Sajid Ali Khan) अब सेफ हैं और अपने घर पहुंच चुके हैं.