सोशल मीडिया में बिग बॉस (Big Boss) शुरू से ही चर्चा में बना हुआ है, लेकिन इन दिनों साजिद की एंट्री को लेकर काफी चर्चा चल रही है. घर में आए साजिद का खुल कर विरोध हो रहा है. कई एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में इसके लिए मुहिम छेड़ दी है. इन एक्ट्रेस में ऊर्फी जावेद भी इसमें शामिल हैं. कई फीमेल सेलेब्स ने साजिद को शो में बुलाए जाने पर मेकर्स की जमकर खिंचाई की है.

दरअसल, कुछ साल पहले साजिद खान का नाम ‘मीटू’ कैंपेन में आया था. एक्ट्रेस सलोनी चोपड़ा ने उन पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. सिर्फ सलोनी चोपड़ा ही नहीं, बल्कि कई अन्य एक्ट्रेस ने साजिद पर शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद साजिद की खूब फजीहत हुई थी. वह इंडस्ट्री से भी लगभग नदारद थे. अब इस घटना के कई वर्षों बाद बिग बॉस में उनकी एंट्री हुई है, जिसका कई दर्शक व सेलेब्स विरोध किया है.

इसे भी पढ़ें – आज से शुरू होगा JIO का 5G बीटा ट्रायल, इन 4 शहरों में लॉन्च किया जाएगा सर्विस

फेमस ऊर्फी जावेद ने सोशल मीडिया में कहा कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर नहीं मिला था, लेकिन अगर मिलता तो भी वह मना ही करतीं. साजिद को लिए जाने पर कहा कि क्या हम सभी शोषण में जिनका नाम आ चुका है, ऐसे व्यक्ति को बुलाना बंद करेंगे. मैं यह सोच भी नहीं सकती कि उन लड़कियों पर क्या बीत रही होगी जो रोजाना साजिद खान को टीवी पर देखती होंगी.

इसे भी पढ़ें – कार लेने की सोच रहे तो रुकिए ! ये SUV देती हैं जबरदस्त माइलेज,1 लीटर में दौड़ेगी 28 KM…

ऊर्फी ने और भी कई पोस्ट किए हैं, जिसमें साजिद का खुलकर विरोध सामने आया है अब देखना यह है की इसके बाद और कोन लोग इस विरोध में सामने आते हैं.