मानसा. पंजाब के मानसा जिले के गांव जोगा में आज सुबह 9 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब मोगा के गांव किशनपुरा की 21 वर्षीय साजिया, जो अपनी मासी के पास जोगा आई थी, बच्चों के साथ खेलते समय अचानक एक कुएं में गिर गई। इस हादसे में साजिया की जान चली गई।
पीड़ित परिवार के सदस्य गुरलाल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत जोगा के चुनावों के दौरान वे बार-बार स्थानीय पार्षद से इस खुले कुएं को बंद करने की मांग करते रहे हैं, लेकिन उनकी गरीबी के कारण उनकी मांग पर कभी ध्यान नहीं दिया गया।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने भारी मशक्कत के बाद साजिया को कुएं से बाहर निकाला, लेकिन पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। साजिया के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मानसा के सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

डीएसपी पुष्पिंदर सिंह ने पुष्टि की कि साजिया की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि साजिया सुबह कुएं के पास बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी वह अचानक इसमें गिर गई। इस मामले की जांच की जा रही है।
एनडीआरएफ के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उनकी टीम सुबह 11 बजे घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कुआं लगभग 120 फीट गहरा था, जिसमें 20 फीट पानी और नीचे कीचड़ होने के कारण साजिया को निकालने में काफी मुश्किल हुई। भारी प्रयासों के बाद साजिया को बाहर निकाला गया और सिविल अस्पताल भेजा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
- Bihar Weather Report: अभी और सताएगी ठंड, पूरे बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी, पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी
- National Morning News Brief: बांग्लादेश में एक और हिंदू बेटे की हत्या; सेना के जवानों को सोशल मीडिया इस्तेमाल की इजाजत; 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान; भारत ने K-4 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 26 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 26 दिसंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर त्रिनेत्र अर्पित कर चंदन-ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए भगवान महाकालेश्वर दर्शन
- Winter Carnival : ‘विकास भी विरासत भी’ की सोच को साकार करता है विंटर कार्निवाल- सीएम धामी

