राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। पांच राज्यों के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस में नसीहतों का दौर चल रहा है. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कांग्रेस पार्टी और नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने सभी नेताओं को जमीन पर जुटने और 8 घण्टे की जगह 16 से 18 घण्टे काम करने की जरूरत बताई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जमीन पर काम करने की जरूरत है.
हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश कर रही बीजेपी- सज्जन सिंह
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी ध्रुवीकरण के आधार पर 2023 का चुनाव लड़ेगी. यूपी में ध्रुवीकरण किया गया था. मप्र में ध्रुवीकरण करना शुरू कर दिया गया है. इन्हें ध्रुवीकरण से हटकर जनता के मुद्दों पर बात करना चाहिए. सज्जन वर्मा ने कहा कि बीजेपी हिन्दू-मुस्लिम झगड़े करवाने की कोशिश कर रही है. महेश्वर-मंडलेश्वर में तीन दिन पहले हिन्दू-मुस्लिम के झगड़े करवाने की कोशिश की गई. ये अभी कई धार्मिक झगड़े करवाएंगे. धार्मिक भवना भड़का कर वोटो का ध्रुवीकरण करने का काम बीजेपी करती है. हमें मानसिकता बड़ी करनी होगी.
हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है- मोहन यादव
सज्जन सिंह के ध्रुवीकरण के आरोप पर कैबिनेट मंत्री मोहन यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यूपी सहित चार राज्यों में काम के दम पर बीजेपी की सरकार आई है. हिन्दू-मुस्लिमों को कांग्रेस बांटती है. मप्र में विकास और काम के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा.
सदन से गए नाथ, कांग्रेस हो गई अनाथ- कमलनाथ मप्र कांग्रेस के सीईओ
सदन की कार्यवाही के बीच कमलनाथ के दिल्ली दौरे पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता डॉ. हितेष बाजपेयी ने ट्विट कर लिखा है कि सदन से गए नाथ, कांग्रेस हो गई अनाथ. मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा कि कमलनाथ मप्र कांग्रेस के सीईओ हैं. कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी है. इसके अलग-अलग सीईओ हैं. कमलनाथ मप्र के सीईओ हैं.
कमलनाथ की अनुपस्थिति पर नरोत्तम मिश्रा ने भी चुटकी
सदन में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की अनुपस्थिति पर संसदीय मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी चुटकी ली है. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि अध्यक्षजी, कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष सदन से गायब हैं. आखिर कब तक आएंगे. इसी बीच सदन में पुरानी पेंशन बहाली के मांग गूंजी. सज्जन वर्मा ने पुरानी पेंशन शुरू करने की मांग उठाई.
धैर्य और समय, दो सबसे महान योद्धा हैं- पटवारी
राज्यपाल अभिभाषण मामले में अलग-थलग पड़े जीतू पटवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि धैर्य और समय. दो सबसे महान योद्धा हैं. मप्र में एक नाम एक पद की अटकलों के बीच यह ट्वीट किया गया है. कांग्रेस में उठ रही बदलाव की मांग के बीच ट्वीट. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने जीतू पटवारी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि धैर्य के साथ काम भी जरूरी है. धैर्य दार्शनिक विचार है. लेकिन काम भी काम आता है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें.