हेमंत शर्मा, इंदौर। बुधनी में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा ब्रिज का उद्घाटन करने पर हुई एफआईआर पर उनका बयान सामने आया है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस मोर्चा खोलेगी. इसके कल यानी शुक्रवार को राजधानी भोपाल में कांग्रेस की रणनीति तय होगी.
इसे भी पढ़ें ः फ्री वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ऊषा ठाकुर की अजब सलाह, बोली- पीएम केयर फंड में जमा कर दें दोनों डोज के 500 रुपए
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर पर कहा कि कांग्रेस नेता बुधनी में गिरफ्तारी देने जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का आंदोलन होगा.
इसे भी पढ़ें ः साध्वी प्रज्ञा सिंह ने खेला बास्केटबॉल, कांग्रेस ने कहा- अभीतक व्हीलचेयर पर देखा था, बास्केटबॉल पर हाथ आजमाते देखा तो खुशी हुई
बता दें कि सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नसरुल्लागंज में सीप नदी पर बने ब्रिज का टेस्टिंग से पहले ही सज्जन सिंह वर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण कर दिया था. जिसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सहित आठ-नौ अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है.
इसे भी पढ़ें ः CM के पूछने पर लोगों ने राशन न मिलने की कही बात, भरे मंच से शिवराज सिंह ने लगाई अधिकारियों को फटकार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक