राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों को नसीहत देते हुए कहा था कि हमारी सरकार हमारे हिसाब से चलेगी. जिस पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने गीता के प्रसिद्ध श्लोक को मॉडिफाई कर पढ़ा था. श्रीकृष्ण के गीता श्लोक की पैरोडी कर पीएम मोदी पर तंज कसा था. उन्होंने कहा कि यदा यदा ही मोदिश्चय: मंदी भवति भारता: अभियुथनं अंध भक्त. बेरोजगारी युगे युगे.

मप्र में ‘बुलडोजर’ पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने सरकार को घेरा, सज्जन वर्मा बोले- अब तो कोर्ट भी घर में खोल लें CM, जीतू पटवारी ने कहा- 2023 में सरकार पर जनता का चलेगा बुलडोजर

सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि सज्जन आप दुर्जन कब बन बैठे. मर्यादा ही लांघ बैठे. प्रतिपक्ष के लिए ऐसी भी क्या जल्दी की महाभारत की ठान बैठे.

वहीं सज्जन वर्मा पर बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ट्वीट कर पलटवार किया है. हिम्मत है तो आयत (क़ुरआन) का उपयोग कर के दिखाओ. ट्वीट कर कहा कि सज्जन वर्मा जी अगर हिम्मत है, तो आयत (क़ुरआन) का उपयोग कर के दिखाओ. आपने राजनैतिक हित के लिए गीता जी के प्रसिद्ध श्लोक को जिस तरह आपने प्रस्तुत किया है, वो बेहद आपत्तिजनक है. हिन्दू कट्टर नहीं है पर भूलता भी नहीं है… याद रखना.

Big News: बीजेपी नेता के बेटे की हत्या, बोरिंग की धूल बनी वजह, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया पथराव, आरोपियों के मकानों पर चला बुलडोजर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus