हिंदू धर्म में माघ माह में आने वाली सकट चौथ का खास महत्व है. इस व्रत में भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस दिन माताएं संतान की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. 29 जनवरी सोमवार के दिन तिल चौथ व्रत रखा जा रहा है। यह व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर किया जाता है।
धार्मिक मान्यतानुसार इस व्रत से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते है व मनोकामनाएं भी पूर्ण होती है।
भगवान गणेश को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय देवता माना जाता है. भगवान गणेश को संकटहर्ता विघ्नहर्ता भी कहा जाता है. माना जाता है कि भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा आराधना करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं.
सकट चौथ के शुभ मुहूर्त
- सकट चौथ के दिन चंद्रोदय का समय- 08.44 पी एममाघ कृष्ण चतुर्थी तिथि का प्रारंभ- 28 जनवरी 2024 को 09.40 पी एम से,
- चतुर्थी तिथि का समापन- 30 जनवरी 2024 को 12.24 ए एम पर।
सकट चौथ के दिन जरूर करें ये उपाय
सकट चौथ के दिन जरूर करें ये उपाय
- सकट चौथ के दिन भक्त भगवान श्री गणेश के सामने इलायची और सुपारी रखें और इसकी पूजा करें. इससे उनके जीवन में आने वाली सारी बधाएं दूर हो जाएंगी.
- सकट चौथ के दिन भगवान श्री गणेश की पूजा में तिल, तिलकुट या सफेद दूर्वा अवश्य अर्पण करनी चाहिए.
- संतान की लंबी आयु के लिए सकट चौथ या संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रोदय के समय जल में दूध मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए.
- सकट चौथ के दिन चंद्रोदय से कुछ समय पहले भगवान गणेश की पूजा कर 108 बार गणेश बीज मंत्र का जाप करें. इससे भक्त के जीवन में आने वाले सभी संकट समाप्त हो जाएंगे.
- लाड़ली बहना योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा: लंबे समय से खाते में नहीं आ रहे थे पैसे, बैंक पहुंची महिला तो उड़ गए होश
- Rajasthan News: कुंभ मेले में राजस्थान कांग्रेस नेत्री के दामाद की मौत
- Khurda Road-Bolangir Rail Line Project में मिली बड़ी सफलता, पूरा हुआ 2620 मीटर सुरंग का काम
- वी नारायणन बने IRSO के अध्यक्ष, इस मिशन में निभा चुके है अहम भूमिका, जानें कौन है नए इसरो चीफ
- Arvind Kejriwal पर खुलकर हमला करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने जारी किया फरमान!, आखिर एक-दूसरे पर सीधे हमले क्यों कर रहे हैं दोनों?