संजीव कुमार तरुण, समस्तीपुर. Sakshi Kumari Bihar Matric Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं में साक्षी कुमारी ने टॉप किया है. इनके अलावा अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने भी प्रदेश प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. यानी पहले रैंक पर कुल तीन स्टूडेंट हैं जिनमें दो लड़कियां है.

साक्षी को दो विषयों में मिले 99 अंक

मैट्रिक टॉपर में साक्षी कुमारी ने 97.8% मार्क्स प्राप्त किए हैं. साक्षी कुमारी समस्तीपुर की छात्रा है, जिन्हें 489 अंक प्राप्त हुए हैं. साक्षी जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा हैं. साक्षी को दो विषयों में 99 और दो विषयों में 98 नंबर मिले हैं. साक्षी को संस्कृत और सोशल साइंस में 99 अंक मिले हैं. वहीं हिंदी और मैथमेटिक्स में 98 अंक मिले हैं. साक्षी ने साइंस में 95 अंक हासिल किए हैं. 

साक्षी कुमारी के अलावा मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट में राज्य स्तर पर समस्तीपुर जिला के 9 छात्रों ने टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है, जिनकी सूची निम्न है.

  • जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन की छात्रा साक्षी कुमारी ने 489 अंक प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
  • जेपीएन उच्च विद्यालय नहरन का छात्र प्रणव कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया.
  • उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघिया बुजुर्ग उत्तर के छात्र मो. आरजू ने 485 अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया.
  • जनता उच्च विद्यालय अख्तियारपुर चंदौली के छात्र विवेक कुमार ने 483 अंक लाकर सातवां स्थान प्राप्त किया.
  • उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्र अंकित कुमार ने 482 अंक लाकर आठवां स्थान प्राप्त किया.
  • एनआईएमएस उच्च विद्यालय हसनपुर रोड के छात्र सिद्धार्थ यदुवंशी ने 482 अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया.
  • आरएनएस उच्च विद्यालय सिंघियाघाट के छात्र नंद किशोर कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया.
  • सर्वोदय उच्च विद्यालय चांदचौर मथुरापुर के छात्र सुधांशु कुमार ने 481 अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Board Class 10th Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रीक का रिजल्ट जारी, 10वीं के छात्र यहां चेक कर सकते हैं अपना परिणाम