उन्नाव। उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने अरोड़ा रिसॉर्ट में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस दौरान बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कई अहम मुद्दों पर बयान दिए। उन्होंने औरंगजेब और राणा सांगा को लेकर बड़ा बयान दिया। साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के गौशाला वाले बयान पर तंज कसा और कहा कि यदुवंश में जन्म लेने के बावजूद अगर उन्हें दुर्गंध आती है तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाएं।

योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां गिनाई

सांसद साक्षी महराज ने यूपी में भाजपा सरकार के 8 साल पूरे होने पर सीएम योगी को बधाई दी और कहा कि यूपी का तेजी से विकास हो रहा है। पीएम मोदी के मार्गदर्शन और योगी के नेतृ्त्व में उत्तर प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान रच रहा है। पूर्ववर्ती सरकारों ने केवल उत्तर प्रदेश के लोगों का शोषण किया था लेकिन भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है। केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों का जनता को फायदा हुआ है। प्रयागराज में हुए महाकुंभ की चर्चा पूरी दुनिया में हुई। सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर बनाया गया।

READ MORE : आजम खान को मिल सकती है राहत, 19 महीने बाद अब्दुल्ला ने जेल में की पिता से मुलाकात

भाजपा गाय, गंगा और गीता की उपासक

साक्षी महराज ने अखिलेश के गौशाला वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यदुवंश में जन्म लेने के बावजूद अगर उन्हें गौशाल से दुर्गंध आती है, तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाएं। भाजपा गाय, गंगा और गीता की उपासक है। इस दौरान साक्षी महाराज ने मुलायम मुलायम सिंह यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि जब वे यूपी के मुख्यमंत्री थे और उन्होंने कहा था कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता। तब हम दोनों भाई सबसे आगे गए।

READ MORE : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा : भाई-बहन समेत इन लोगों ने लिए थे सात फेरे, सत्यापन करने वाले अधिकारी रडार पर

औरंगजेब को अपना बाप बताना दोगलेपन

भाजपा सांसद ने औरंगजेब को लेकर कहा कि उसे अपना बाप बताना दोगलेपन की पहचान है। औरंगजेब ने देश की सनातन संस्कृति को मिटाने की कोशिश की थी। आज उनका महिमामंडन किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। राणा सांगा को लेकर साक्षी महाराज ने कहा कि उन पर प्रश्न चिन्ह करने वाले पर कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी हमेशा सनातन संस्कृति के खिलाफ रही है। इन्होंने तो महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन को भी नहीं छोड़ा। महाकुंभ में 67 से 68 करोड़ लोगों ने स्नान किया, जिसे देखकर सभी बौखला गए है। जिसके कारण आए दिन पूरा विपक्ष गलत बयानबाजी करता रहता है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें