उन्नाव. भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इतिहास फिर से लिखा जा रहा है. साक्षी महाराज ने कहा, “पहली बार ऐसा लगता है कि भारत ‘भारत’ है. इतिहास फिर से लिखा जा रहा है.”

बीजेपी सांसद ने बुधवार देर रात कहा कि वामपंथियों ने भारत के इतिहास को प्रभावित किया है. लोगों को सच्चाई से गुमराह किया गया है. जिनकी 75 साल की सरकार थी, उन्होंने इतिहास के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया. कही 500 साल का रिकॉर्ड टूट रहा है, तो कहीं 75 साल का रिकॉर्ड टूट रहा है.

इसे भी पढ़ें – ज्ञानवापी को साक्षी महाराज ने बताया भगवान शिव का स्थान, कहा- कुरान और इस्लाम में कहीं भी नहीं यह शब्द

महाराज ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में और देश में मोदी के नेतृत्व में इतिहास में एक नया पृष्ठ जुड़ गया है. पहली बार ऐसा लगता है कि भारत अब भारत है. इससे पहले साक्षी महाराज ने अपने बयान में कहा था कि इन आठ वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने इतना विकास किया है कि सभी राजनीतिक दल दौड़ में कहीं भी खड़े नहीं हो पा रहे हैं.