उन्नाव. वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के बीच में उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बड़ा बयान आया है. उन्होंने ज्ञानवापी शब्द का अर्थ बताया और इस शब्द का कुरान और इस्लाम में कहीं भी नहीं होने की बात कही है. बता दें कि साक्षी महाराज ने इस स्थान को भगवान शिव का बताया है.
साक्षी महाराज ने कहा कि कुतुब मीनार व ताजमहल की बात और है. मथुरा में जो मस्जिद है, वह आक्रांताओं ने तोड़कर बनवाई थी. कोर्ट में मामला है, जो भी निस्तारण होगा स्वीकार करेंगे. ताजमहल की विवेचना होगी. पुरातत्व विभाग जांच करेगा. जो होगा साक्षी महाराज की मांग पर नहीं, पुरातत्व विभाग की डिमांड पर होगा. मदरसे राष्ट्रवाद की तरफ चल पड़े तो हम स्वागत करेंगे. साथ ही साक्षी महाराज ने कहा कि अटक से कटक और कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है. भारतीय संविधान के खिलाफ जो भी कुछ करेगा, उस पर संवैधानिक कार्रवाई होगी. ज्ञानवापी जैसा शब्द कुरान व इस्लाम में कहीं स्थान नहीं पाता. ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर, ज्ञान का कुआं. इस शब्द से ही स्पष्ट है कि वह स्थान भगवान शिव का है, जो ज्ञान के दाता हैं. इसको लेकर विवाद का कोई मतलब नहीं.
इसे भी पढ़ें – साक्षी महाराज के विवादित बोल : हिंदुओं को दी सलाह, कहा- पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर पर रखे कोल्डड्रिंक की बोतलें और तीर कमान
भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि ओवैसी क्या कहते हैं, इससे कोई मतलब नहीं. वह केवल मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं. महंगाई बढ़ती जा रही यह ठीक है, लेकिन महंगाई कम करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार कोई न कोई योजना बनाती रहती हैं. आने वाले दस दिनों के अंदर काफी कुछ नियंत्रित होगा.