टीवी की बहू साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने “बड़े अच्छे लगते हैं” सीरियल से वो पहचान बनाई जो उन्हें किसी और से नहीं मिली. इस सीरियल से उन्हें मान सम्मान और ऐसी पब्लिसिटी मिली जो शायद किसी और सीरियल ने नहीं दी है. सीरियल में जहां उन्हें लोगों ने दिल में जगह दी वहीं एक लिप लॉक के सीन ने एक्ट्रेस को बेहद ट्रोलिंग का शिकार बनाया था. एक्ट्रेस आज अपना जन्मदिन मना रही हैं.
“बड़े अच्छे लगते हैं” एक ऐसा सीरियल था जिसे हर वर्ग के और उम्र के लोग देखते थे, लेकिन एक पारिवारिक सीरियल होते हुए भी इसमें लिप लॉक जैसे सीन दिखाने के कारण एक्ट्रेस को बेहद ट्रोल किया गया था. इस दौरान सीरियल की डायरेक्टर एकता कपूर ने भी अपनी गलती को स्वीकार किया था और कहा था कि 17 मिनट के इतने लंबे लिप लॉक के सीन को ऐसे सीरियल में दिखाना मेरी सबसे बड़ी भूल है. साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) ने इस सीरियल में प्रिया का रोल निभाया था, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था. Read More – नन्हीं परी को संभालते नजर आई Rubina Dilaik, एक्ट्रेस ने बॉडीकॉन हाई-स्लिट ड्रेस में दिखाया अपना फिगर …
दोस्त ने बोला था ऑडिशन देने और बदल गई किस्मत
साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी. वह शुरू से चाहती थी कि वह एक ऑफिसर बने इसके लिए उन्होंने पढ़ाई भी की लेकिन अचानक उनके फ्रेंड सर्कल में से एक दोस्त ने उन्हें बताया कि यहां पास में ही एक सीरियल का ऑडिशन चल रहा है. जिसके बाद ऐसे ही खेल-खेल में वह ऑडिशन देने चली गई और वहां उनकी एक्टिंग को देखकर सिलेक्ट भी कर लिया गया. Read More – जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगे किंग खान के बेटे Aryan Khan, शाहरुख के जीवन पर बनेगी सीरीज …
बस वहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाया. टीवी सीरियल के अलावा 2022 में साक्षी जहां फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आईं. तो वहीं उसी साल टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में छोटे से रोल मे नजर आईं थी अब फैंस को आने वाले सीरियल का इंतजार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक