रवि गोयल, सक्ती. सक्ती में भू-माफियाओं का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि उन्हें अब शासन प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं रहा. कारोबारी खुलेआम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिसके चलते सरकार को अच्छी खासी राजस्व की हानि भी उठाना पड़ रहा है. इससे पहले की सरकार में ये भू-माफिया राजनीतिक संरक्षण के चलते अपने इस अवैध कारोबार को धड़ल्ले से चला रहे थे, क्योंकि अधिकारियों से शिकायतों का इन पर कोई असर नहीं होता था. लेकिन अब प्रदेश में सरकार बदलने के बाद सारी शिकायतों की फाइल फिर से खुलने लगी है और अब जिला प्रशासन भी इनके खिलाफ सख्त तेवर अपनाते दिख रहा है.

एसडीएम ने भेजा नोटिस

छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद अब जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटिंग करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. सक्ती एसडीएम ने अवैध प्लाटिंग करने वाले 12 लोगों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. सक्ती एसडीएम पंकज डाहिरे का कहना है कि भू-स्वामियों को 7 दिन का समय दिया गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी. जरूरत पड़ी तो मौके पर जाकर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. एसडीएम के इस आदेश के बाद अवैध प्लाटिंग करने वालो की नींद उड़ी हुई है.

धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटिंग

सक्ती में कार्रवाई की शुरुआत करते हुए एसडीएम ने 12 लोगों को नोटिस भेजकर 7 दिन में जवाब मांगा है. ये भू-स्वामी ग्रामीण क्षेत्रों में नियम के विरुद्ध अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं. इनके द्वारा न तो संबंधित भूमि का डाइवर्सन करवाया है न ही टाउन एंड कंट्री विभाग से इसके लिए कोई अनुमति ली है.

सरकार बदलते ही अब फाइलों से हटेगी धूल

सक्ती में शहरी और ग्रामीण इलाके में धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग की जा रही है वर्षो से इसके संबंध में अधिकारियो के पास शिकायत भी हो रही है. मगर राजनीतिक संरक्षण के चलते इनके खिलाफ हुई शिकायतें अधिकारियों के कार्यालय की फाइल में ही दफन हो चुकी थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद एक बार फिर उन फाइलों से धूल साफ कर कार्रवाई शुरू होती दिख रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें